28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के इस इलाके में चलेगी धूलभरी आंधी, बारिश और बिजली कड़कने की भी चेतावनी

UP Weather Today: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 मई को धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dust storm will blow in area of ​​UP

UP Weather Today

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में 13 मई को बारिश हो सकती है। इसके अलावा 13 से 16 मई के दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी में आज धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इन इलाकों में तेज हवा की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा एवं आस पास के क्षेत्रों में सोमवार को गरज व चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार

पश्चिमी यूपी के बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में आज भी गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में तेज हवा व गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Story Loader