
किराया न चुकाने पर रिक्शा मालिक ने चालक के साथ की ये शर्मनाक हरकत
मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें एक ई रिक्शा चालक को पैसे न चुकाने पर उसके मालिक ने उसे दुकान के बाहर रस्सी से बांध दिया है। और जब तक पैसे नहीं चुकाने तब तक नहीं छोड़ने का तुगलकी फरमान सूना दिया। रिक्शा मालिक की ये हरकत किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर ली और इसे स्थानीय सोशल मीडिया के ग्रुप पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई कटघर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से रिक्शा चालक और मालिक दोनों ही नदारद मिले। चूंकि कल मंगलवार था लिहाजा कोई दोनों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया। फिर भी पुलिस अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं।
इस वजह से बांधा
वीडियो के मुताबिक रस्सियों से बंधे हुए शख्स का नाम फहीम है और गल्शाहीद क्षेत्र का रहने वाला है। वो रिक्शा मालिक से किराए पर लेकर ई रिक्शा चलाता है। लेकिन कल किसी ने उसे शराब पिलाकर उसके रिक्शे के टायर निकाल लिए और फरार हो गया। जब ये बात रिक्शा मालिक को पता चली तो वो आग बबूला हो गया। उसने फहीम से पैसे देने को कहा और जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक उसे दुकान के बाहर जानवरों की तरह रस्सी से बांध दिया। दुकान मालिक वीडियो में रिक्शा चालक से काफी नाराज भी हो रहा है। कई तमाशबीन वहां नजर आये लेकिन किसी ने भी रिक्शा मालिक की इस शर्मनाक हरकत को रोका नहीं।
नहीं पता चल सका कौन थे
वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने ये नजारा कैद कर लिया। जिसके बाद रिक्शा मालिक को लगा कि उसने गलत किया है और वहां से फरार हो गया। घटना कटघर के गुलाबबाड़ी फाटक के आसपास की बताई जा रही है। जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मंगलवार होने से बाजार बंद था तो स्थानीय लोग जानकारी नहीं दे पाए की आखिर दुकान मलिक कौन था।
इंसानियत हुई शर्मसार
लेकिन इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। महज चंद पैसों के लिए इंसान ने ही इंसान के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया।
Published on:
08 Aug 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
