10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन तलाक: मुरादाबाद में महिला का ससुर से जबरन कराया हलाला,फिर किया ये हाल

पहले तो उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। बाद में पंचायत द्वारा उसको घर वापस बुला कर उसका हलाला अपने बाप के साथ करा डाला।

3 min read
Google source verification
moradabad

तीन तलाक: मुरादाबाद में महिला का ससुर से जबरन कराया हलाला,फिर किया ये हाल

मुरादाबाद: सरकार की लाख सख्ती व सुप्रीम कोर्ट की मंशा के बाद भी तीन तलाक और हलाला के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के नगलिया मशकूल का है। जहां पर एक युवती को पहले तो उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। बाद में पंचायत द्वारा उसको घर वापस बुला कर उसका हलाला अपने बाप के साथ करा डाला। लंबे समय से पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई। परंतु दहेज के लालचियों ने जब विवाहिता को दोबारा प्रताड़ित करना शुरू किया तो विवाहिता अपने घर पहुंची और उसने अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को बताई। पीड़िता न्याय के लिए समाज सेविका फरहत नकवी से मिलने बरेली पहुंची जहां उसने सामाजिक संगठनों से अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ उनका साथ माँगा और कार्यवाही की मांग की है।

विपक्षी नेताआें ने कहा- राष्ट्रवादियों आैर 'बेटी बचाआे बेटी पढ़ाआे' वाली सरकार के राज में हो रही शर्मनाक घटनाएं

फोन पर दे दिया था तलाक
मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम नगलिया मशकूल की रहने वाली रजिया की शादी संभल जनपद के नखासा क्षेत्र में हुई थी। रजिया का आरोप है कि शादी के 3 माह बाद ही उसका पति उसके साथ दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। रजिया का कहना है उसका पति उस उससे दहेज में स्विफ्ट कार की मांग करता था। जैसे ही रजिया ससुराल से अपने घर मायके पहुंची तो उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दे डाला। तलाक के बाद रजिया ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। जिसके बाद ससुराल वालों ने रजिया को दोबारा घर वापस बुलाने के लिए पंचायत बुलाई। जिसमें फैसला लिया गया रजिया को दोबारा उसके घर भेज दिया जाए।

'दो माह में अयोध्या पर आ जाएगा फैसला, बनाया जाएगा राम मंदिर'

ससुर से करवाया हलाला

रजिया का कहना है उसके पति से उसका फैसला हो गया और वह उसके घर वापस चली गई। तभी वहां के लोगों ने तलाक के बाद निकाह हलाला की बात कही रजिया का आरोप है। उसका निकाह उसी के ससुर के साथ किया गया और वो एक रात अपने ससुर के साथ रही। उसने एक रात अपने ससुर के साथ गुजारकर दोबारा उसे तलाक दी गई। जिसके बाद उसने शरीयत के हिसाब से दोबारा इद्दत की।

70 साल की बुजुर्ग महिला ने आजम खान के पक्ष में पीएम को खून से लिखा पत्र कि यह मांग, देखें वीडियो

इद्दत में भी पति ने बनाये सम्बन्ध

बताते चलें इस्लाम धर्म में किसी का पति अगर किसी औरत को तलाक दे दे या किसी औरत का पति मर जाए तो उसे इद्दत करनी पड़ती है। इद्दत के दौरान महिला इबादत करती है। इसी बजह से रजिया ने दोबारा इद्दत की रजिया का आरोप है इद्दत के दौरान ही उसके पति ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये जिससे उसका गर्भ ठहर गया। इद्दत के बाद उसका दोबारा निकाह उसके पति के साथ कराया गया। रजिया का आरोप है उसका पति दोबारा निकाह के बाद भी निरंतर उसे परेशान करता रहा और गर्भ को गिराने की बात करता था।

Big Breaking: मेरठ में दिनदहाड़े दंपति को गोली से उड़ाया, लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, वाहनों पर पथराव के बाद आगजनी का प्रयास

कमरे में कर दिया था बंद

रजिया का आरोप है कि उसके पति ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था। रजिया काफी दिन कमरे में कैद रही। रजिया का आरोप है उसका पति उसे रोज प्रताड़ित करता था। रजिया ने किसी तरह छुपकर थाना नखासा को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रजिया को वहां से आजाद कराया गया। आजाद होने के बाद अपने घर पहुंची रजिया का आरोप है। कि उसने न्याय के लिए कई जगह गुहार लगाई परंतु उसे न्याय नहीं मिल पाया, आखिर में अब समाजसेवी फरत नक़वी से मिलने बरेली पहुंची जहां उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग