
संभल हादसा: मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की
मुरादाबाद: आज सुबह पडोसी जनपद संभल में उस समय हडकंप मच गया। जब वहां मुरादाबाद के आठ लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। सभी यहां से अलीगढ दरियां बेचने जा रहे थे। तभी रात दो बजे के करीब तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गयी और उसमें सवार लोग दब गए। इनमे आठ की तो मौके पर ही मौत हो गयी और जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार की नगद सहायता देने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए हैं। इसकी जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।
डिलारी तथा बहादुरगंज गाव से 20 से अधिक लोग हर दिन अलीगढ़ में जाकर दरी बेचने का कार्य करते हैं। शुक्त्रवार की रात यह सभी लोग डिलारी से दरी लादकर अलीगढ़ के लिए निकले संभल होते हुए ही यह जैसे ही रजपुरा थाना क्षेत्र के गाव में स्थित टी पॉइंट पर पहुंचे ही थे कि अचानक से अनियंत्रित होकर उनकी ट्राली खाई में पलट गई। घटना के बाद वहा चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला पहुंच गया। आनन फानन में जब ट्रैक्टर को हटवाया गया तो वहा पर 8 लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे पुलिस ने तत्काल ही सभी घायलों को बाहर निकाला और रजपुरा तथा सीएचसी गुन्नौर के अस्पताल में भेजा। पुलिस चौकी पोस्टमार्टम के लिए बहजोई स्थित बहापुर भेज दिया गया है। जबकि घायलों को गुन्नौर बहजोई और रजपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
इनकी हुई है मौत
1-वसीम अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम बहादुरगंज उम्र -25 वर्ष
2-मुकरम अली पुत्र सलामत जान निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
3-साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम आलमपुर उम्र 36 वर्ष
4-असलम हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष
5-नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष
6- अब्दुल कय्यूम पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 50वर्ष
7-कमरूल जमा पुत्र अमजद निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 40वर्ष
8-सगीर पुत्र वाहिद नि0ग्रामआलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष
ये हैं घायल
1-मोहम्मद जान पुत्र छिद्दा नि0ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
2-तैय्यव पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम बहादुरगंजथाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
3-तसलीम पुत्र सब्बीर अहमद ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
4- गुलाम रब्बानी पुत्र अब्दुल तय्यूव निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
Published on:
19 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
