13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की ये खबर पढ़कर आप भी देंगे चोर की हिम्मत को “दाद”

लुटेरों ने एक किसान के फार्म हाउस से मधुमक्खी की 161 पेटी लूट लीं। जबकि चौकीदार को बांधकर डाल गए।

2 min read
Google source verification
moradabad

चोरी की ये खबर पढ़कर आप भी देंगे चोर की हिम्मत को “दाद”

मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थानाक्षेत्र में चोरी और लूट का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जी हां चोरी और लूट के आजतक आपने कई मामले देखे और सुने होंगे। लेकिन मुरादाबाद में हुई इस घटना को देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे। यहां लुटेरों ने एक किसान के फार्म हाउस से मधुमक्खी की 161 पेटी लूट लीं। जबकि चौकीदार को बांधकर डाल गए। जोकि वाकई हैरान करने वाला है। वहीँ इसके बाद पुलिस ने इस लूट की घटना को महज चोरी की धाराओं में दर्ज कर दिया है। फ़िलहाल पीड़ित ने पुलिस से इन्साफ की गुहार लगाई है।

बिग ब्रेकिंग: कैराना उपचुनाव से पहले 13 गांव के लोगों ने भाजपा सरकार से नाराज होकर किया बहिष्कार का ऐलान, मचा हड़कंप

गर्ल फ्रेंड के इस शाैंक काे पूरा करने के लिए बन बैठे अपराधी, पुलिस ने खाेली माेबाइल फाेन की गैलरी ताे हुआ ये चाैंका देने वाला खुलासा जानिए कितने वाहन बरामद हुए इन आराेपियाें से

इस तरह की लूट

जानकारी के मुताबिक मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांवं नरौदा निवासी किरनपाल किसान हैं। खेती के साथ.साथ वह मधुमक्खी पालन भी करते हैं। वर्तमान में वह बनगड़ फैक्ट्री के पास मधुमक्खी पालन कर रहे थे। किरनपाल के मुताबिक देर रात चार से पांच बदमाश ट्रक लेकर उनके मधुमक्खी फार्म पर पहुंचे और वहां मौजूद चौकीदार चन्द्रसेन को बंधक बनाकर मधुमक्खियों से भरी पेटियां लूटने लगे। चौकीदार चन्द्रसेन ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ.पैर रस्सी से बांध दिए। बदमाशों ने मधुमक्खियों से भरी 161 पेटियां ट्रक में रखीं और फरार हो गए। किरनपाल के मुताबिक एक पेटी के अंदर 10 फ्रेम बने होते है जिनपर मधुमक्खियां पलती रहती हैं। मधुमक्खी से भरी एक पेटी की कीमत बाजार में इस वक्त तीन से लेकर चार हजार के बीच में है। यानि कुल मिलाकर साढ़े छह लाख की लूट हुई है।

कैराना उपचुनाव: सहारनपुर पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी , योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला

अचानक हाथ में भ्रूण लेकर एसएसपी के सामने पहुंची नाबालिग,फिर बयां की एेसी दास्तां कि रो पड़ेंगे आप

चौकीदार ने दी जानकारी

सुबह फार्म पर पहुंचे किरनपाल को जब मधुमक्खियों की पेटियां गायब मिलीं तो उनके होश उड़ गए। फर्म के एक हिस्से में रस्सियों से बंधे चौकीदार को देखकर उनको लूट की जानकारी हुई। किरनपाल ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चन्द्रसेन को आजाद कराया। किरनपाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ महज चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किरनपाल का आरोप है कि पुलिस बदमाशों को तलाशने में गम्भीरता नहीं दिखा रही है।

यूपी: सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, अधिकारी बोले ऐसा नहीं

इस सीट पर प्रतिष्ठा बचाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे भाजपा नेता, आ सकते हैं सीएम योगी

ये चुरा सकते हैं मधुमक्खी

पुलिस के मुताबिक किरनपाल की तहरीर पर मधुमक्खियों की पेटी चोरी होने का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। वहीँ पुलिस को आशंका है की इस वारदात में किसी दूसरे मधुमक्खी पालक का हाथ हो सकता है। क्यूंकि मधुमक्खी को सामान्य चोर नहीं रख सकता। जो उसका उपयोग जानता होगा वही रख सकता है।