
Moradabad Murder News: हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र करने के लिए फारेंसिक टीम को बुला लिया गया। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मकान के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत वारसी नगर गली नंबर तीन में परवेज और जमशेद रहते हैं। दोनों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। एक भाई भूतल पर एक भाई पहली मंजिल पर रहता है। दोनों की मां भी यहीं रहती हैं। बताया जाता है कि रविवार की रात बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जमशेद ने अपनी मां के साथ भी बंटवारे को लेकर झगड़ा किया था। क्षेत्रवासी बताते हैं कि रात करीब साढ़े नौ बजे जमशेद ने परवेज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला होने पर परवेज घर के आंगन में गिर पड़ा और अत्याधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
थाने में किया सरेंडर
हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इस बीच जमशेद ने थाने जाकर हत्या करने की बात कुबूल करते हुए सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि भाइयों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस बीच फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच करके साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता चलाने की कोशिश की है।
शक ने घोला भाइयों में बंटवारे का जहर
वारसीनगर गली नंबर चार में बड़े भाई परवेज (35) की छोटे भाई जमशेद द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले की बुनियाद में शक भी बड़ा कारण है। आसपास के लोगों से बातचीत के बाद पुलिस को पता चला है कि परवेज अपने छोटे भाई जमशेद के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते ही वह मां से बंटवारा करके घर में अलग जगह देने की मांग कर रहा था।
मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार देता
पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी जमशेद का पुलिस से कहना था कि वह बड़े भाई परवेज की हत्या नहीं करना चाहता था। मौके पर स्थिति ऐसी बनी कि यदि मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार देता। इसी कारण उसका काम तमाम कर दिया। जबकि मौके पर हकीकत कुछ और थी। मौके पर भी दोनों के बीच संघर्ष के निशान पड़े थे।
Published on:
20 Nov 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
