19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Encounter: मुरादाबाद में एनकाउंटर, लुटेरे को लगी गोली, 4 लाख की लूट को दिया था अंजाम

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद शातिर बदमाश को अरेस्ट किया है। बदमाश ने बीते दिनों थाना कांठ क्षेत्र में सेल्स टैक्स के स्टेनो से 4 लाख की लूट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 80 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा आदि सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाश के दो साथी अभी भी फरार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Encounter in Moradabad robber shot had committed robbery worth 4 lakh

Police Encounter In Moradabad: शातिर बदमाशों के खिलाफ SSP हेमराज मीणा खास अभियान चला रहे हैं। जिससे जिले में क्राइम को कंट्रोल किया जा सके। क्राइम को कंट्रोल करने के साथ-साथ चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर-पकड़ भी की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह तड़के थाना कांठ क्षेत्र के गांव नगला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान थाना कांठ पुलिस ने लूट की घटना में फरार चल रहे शातिर बदमाश फरमान को गिरफ्तार किया है। थाना कांठ क्षेत्र के उमरी में रहने वाले फरमान ने बीते दिनों सेल्स टैक्स ऑफिसर के स्टेनो के साथ उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था। जब स्टेनो उमरी से बाइक से लौट रहा था। बदमाश फरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में स्टेनो को रोककर उसके साथ 4 लाख रुपए की लूट की थी। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। आखिरकार थाना कांठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश फरमान को मुठभेड़ के दौरान धर-दबोचा।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 80 हजार रुपए, एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल पुलिसकर्मी का उपचार कांठ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, तो वहीं घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया शातिर बदमाश फरमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के दो साथी फरार है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। साथ ही कहा रुपयों की भी रिकवरी की जाएगी।