
Police Encounter in Moradabad: मुरादाबाद में मंगलवार रात एकता विहार कालोनी में हुए मर्डर का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पीतल व्यापारी की हत्या उनके पड़ोसियों ने बच्चों को लेकर हुए विवाद के चलते की थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरिपियों में से 2 को गुरुवार सुबह हुए एक एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ है।
एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। मुरादाबाद के एकता विहार कॉलोनी में पीतल कारोबारी सऊद की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इससे उसके पैर में गोली लग गई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
एकता विहार कॉलोनी का रहने वाले सऊद राशिद पीतल कारोबारी थे। कुछ दिन पहले कॉलोनी में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। सऊद ने पड़ोसी सोहराब की चौकी में इसकी शिकायत की थी, इससे पड़ोसी सोहराब काफी नाराज था। सोहराब पुलिस से शिकायत करवाने के लिए सऊद को जिम्मेदार मानता था। वह लगातार माफी मांगने के लिए धमका रहा था। मंगलवार देर रात कॉल करके उसने राशिद को घर के बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद से आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
02 Nov 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
