scriptLok Sabha Elelction 2019: चुनावों से पहले बसपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका,इस बड़े मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ | Ex bsp leader fiza ullah choudhry join congress | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Elelction 2019: चुनावों से पहले बसपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका,इस बड़े मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

-नेताओं का दिल और दल बदलना भी शुरू हो गया है।
-बसपा को झटका दे सकते हैं।
-कांग्रेस में शामिल होने वाले बड़ा नाम हैं

मुरादाबादMar 13, 2019 / 10:32 am

jai prakash

moradabad

Lok Sabha Elelction 2019: चुनावों से पहले बसपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका,इस बड़े मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

मुरादाबाद: लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी दलों ने अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है। वहीँ अब उम्मीदवारों की घोषणा से पहले नेताओं का दिल और दल बदलना भी शुरू हो गया है। जिसमें अब वेस्ट यूपी में सपा बसपा को कांग्रेस ने झटका देना शुरू किया है। मुरादाबाद में बसपा के पूर्व नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे फिजा उल्ला चौधरी ने अब कांग्रेस का दामन साध लिया है। मंगलवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से दिल्ली में मुलाकत के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इसे बसपा गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्यूंकि उनके भाई पहले से कांग्रेस में थे और मुस्लिम बिरादरी में उनकी ख़ासा पकड़ है, लिहाजा मौजूदा माहौल में बसपा को झटका दे सकते हैं।

राजनाथ सिंह फिर बदलेंगे अपनी सीट, वेस्‍ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

इस इलाके में पकड़
जिले में भाजपा के पूर्व विधायक मेजर जे पी सिंह के बाद बाद फिजा उल्ला चौधरी बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले बड़ा नाम हैं। फिजा उल्ला चौधरी ठाकुरद्वारा और कांठ क्षेत्र में बड़ा नाम है। बीते विधानसभा चुनाव में बसपा से टिकट न मिलने पर ओवैसी की पार्टी से फिजा उल्ला चुनाव लड़े थे और तीसरे नम्बर पर थे। इससे पहले वे जिला पंचंयत सदस्य चुने जाने के बाद 2000 में जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे थे।

लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लगा बड़ा झटका! BJP को फायदा

बसपा को बड़ा झटका
कांग्रेस इसे चुनाव से पहले बड़ी जीत मानी जा रही है। क्यूंकि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पचास फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं और अगर ऐसे बड़े नेता उसके साथ जुड़ते हैं तो इसका सीधा फायदा उसे मिलेगा। वहीँ बसपा नेता के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। जबकि कांग्रेस नेताओं की माने तो अभी जिले और आसपास के बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

Home / Moradabad / Lok Sabha Elelction 2019: चुनावों से पहले बसपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका,इस बड़े मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो