
Rewa was bringing a consignment of intoxicating syrup from Prayagraj
मुरादाबाद: शहर के थाना कठघर इलाके में आबकारी और वाणिज्य कर की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर तस्करी की जा रही 175 पेटी अवैध शराब बरामद की है। और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो जाने में कामयाब हो गया। पकड़ी गयी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का 175 पेटी शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बतायी जा रही है।
ऐसे छिपाई थीं पेटियां
जानकारी के मुताबिक आबकारी और वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम मुरादाबाद थाना कठघर क्षेत्र पंडित नगला में रविवार के तडके चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। उसे रोका गया तो ट्रक में ब्रास आइटम की बोरियों के नीचे छिपी 175 पेटियां देख टीम के होश उड़ गए। ये अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब थी। टीम ने ट्रक में सवार तस्कर से कागजात के बारे में पूछा तो वो चकमा देकर वहां से फरार हो जाने में कामयाब हो गया। बरामद शराब की पेटियां और ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब की कीमत लगभग 7 लाख रूपये बतायी जा रही है।
यहां होनी थी सप्लाई
आबकारी निरीक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। संभवतः इसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बेचा जा जाना था। जानकारी की जा रही है।
Published on:
22 Sept 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
