21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले इस शहर में पकड़ा गया अवैध शराब का बड़ा जखीरा, तरीका देख आबकारी के भी उड़ गए होश

Highlights ब्रास आइटम में छिपा रखी थीं पेटियां कटघर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी खेप तस्कर हो गया फरार

less than 1 minute read
Google source verification
illegal_wine.jpg

Rewa was bringing a consignment of intoxicating syrup from Prayagraj

मुरादाबाद: शहर के थाना कठघर इलाके में आबकारी और वाणिज्य कर की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपाकर तस्करी की जा रही 175 पेटी अवैध शराब बरामद की है। और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो जाने में कामयाब हो गया। पकड़ी गयी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का 175 पेटी शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बतायी जा रही है।

बसपा नेता के पुत्र की हादसे में मौत, भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता पहुंचे पीड़ित के घर, देखें Video

ऐसे छिपाई थीं पेटियां
जानकारी के मुताबिक आबकारी और वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम मुरादाबाद थाना कठघर क्षेत्र पंडित नगला में रविवार के तडके चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। उसे रोका गया तो ट्रक में ब्रास आइटम की बोरियों के नीचे छिपी 175 पेटियां देख टीम के होश उड़ गए। ये अरुणाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब थी। टीम ने ट्रक में सवार तस्कर से कागजात के बारे में पूछा तो वो चकमा देकर वहां से फरार हो जाने में कामयाब हो गया। बरामद शराब की पेटियां और ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब की कीमत लगभग 7 लाख रूपये बतायी जा रही है।

अवैध शराब के खिलाफ इस जिले में गरजीं महिलाएं, पुलिस को भी दे दी चेतावनी

यहां होनी थी सप्लाई

आबकारी निरीक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये शराब तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। संभवतः इसे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बेचा जा जाना था। जानकारी की जा रही है।