21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: इस क्रीम के इस्तेमाल से लोग हो रहे नपुंसक, इस शहर में बेची जा रहीं नकली दवाइयां

-15 लाख से ऊपर की नकली दवाइयां पकड़ी हैं। -गाजियाबाद से सप्लाई की जा रही थी। -इस्तेमाल से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है।

2 min read
Google source verification
moradabad

VIDEO: इस क्रीम के इस्तेमाल से आदमी हो रहे नपुंसक, इस शहर में बेचीं जा रहीं थी नकली दवाईयां

मुरादाबाद: एक बार फिर वेस्ट यूपी में नकली दवाओं के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें ड्रग्स विभाग की टीम शहर के दो मेडिकल स्टोर से 15 लाख से ऊपर की नकली दवाइयां पकड़ी हैं। टीम को हैरानी तब हुई जब पकड़ी गयी दवा के सारे बिल असली निकले, जिसमें GST भी चुकाया गया था। ताकि कोई पकड़ न सके। शहर में ये दवा गाजियाबाद से सप्लाई की जा रही थी। टीम ने दवा को सीज कर दिया है। इस दवा में एक ऐसा केमिकल भी पकड़ा गया है जिसके इस्तेमाल से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है। क्यूंकि इसे सेक्स वर्धक क्रीम के रूप में बेचा जा रहा है।

Video: ट्रक की टक्कर से घायल शख्स की सड़क पर तड़तड़प कर हुई मौत, अस्पताल ले जाने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग

ऐसे पकड़ा खेल
ड्रग्स इंस्पेक्टर नरेश मोहन को पिछले काफी समय से शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर नामी कम्पनी की दवाईयां नकली बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर टीम लगातार ट्रेस कर रही थी। आज जिस कम्पनी की दवा बेचीं जा रही थी उसके प्रतिनिधियों और पुलिस टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में जिंदल मेडिको और स्टेशन रोड स्थित मेडिकल स्टोर एयर मेडिको पर छापा मारा। यहां टीम को एंटी फंगल क्रीम पेंटम प्लस प्लस की 14 हजार 400 पेटी बरामद हुईं। वहीँ दूसरे मेडिकल स्टोर से 400। ये सभी नकली थीं। क्यूंकि इनके सैम्पल लेकर जांच को पहले भेजे गए थे। वहीँ टीम ने एक और आयुर्वैदिक क्रीम पकड़ी है। जसी सेक्स वर्धक बताकर बेचा जा रहा था। टीम के मुताबिक उसमें ऐसे केमिकल हैं जो व्यक्ति को नपुंसक तक कर सकते हैं। टीम ने सभी दवाओं को सीज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Patrika News@4PM: बुलंदशहर में छेड़छाड़ की शिकार युवती के भाई ने बताई पूरी सच्चाई, एक क्लिक में पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पहले भी खेप पकड़ी जा चुकी
यहां बता दें कि नकली दवाओं का असली बिल का खेल इस तरह पकड़े जाने का ये देश में पहला मामला है। पूरा सिंडिकेट लगा हुआ है। इससे पहले भी मुरादाबाद मंडल में करोड़ों की नकली दवाईयां पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन बावजूद इसके ये गोरखधंधा जारी है।