
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया आरोपी
मुरादाबाद : अंतरराष्ट्रीय आईपी कॉल को अवैध तरीके से लोकल मोबाइल नेटवर्क में फ्रिज कर कॉलिंग करवाने वाले अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का कटघर थाना पुलिस और सर्विलेंस की संयुक्त टीम ने खुलासा किया हैं। यह एक्सचेंज सऊदी अरब से ऑपरेट किया जाता था जिसे सऊदी से रिमोट ऐप के जरिए चलाया जाता था कटघर इलाक़े के मोहोल्ला पीरजादा में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के उपकरण बरामद किए हैं।
सउदी अरब में हेयर कटिंग का काम करने गया थां आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी कादिर पुत्र जाबिर बेरखेड़ा पोस्ट मानपुर थाना भगतपुर का रहने वाला हैं। पकड़ा गया आरोपी कादिर हेयर कटिंग का काम करने 2021 में सऊदी अरब गया थां। वहा उसकी मुलाकात सईद चौधरी नाम के व्यक्ति से हुईं जिसके बाद सईद चौधरी ने आरोपी कादिर को फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर अंतरराष्ट्रीय कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित करके रुपए कमाने का तरीका बताया जिसके बाद आरोपी कादिर लालच में आगया।
बहनोई के साथ शुरु किया फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज
सऊदी अरब से मुरादाबाद वापस लौटा कादिर ने अपने बहनोई को इस फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज लगाने की योजना बताई जिसके बाद कादिर का बहनोई शादाब पुत्र रईस फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का काम करने को तैयार हो गया। इसके बाद कादिर और शादाब ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने के लिए सईद चौधरी से कोरियर के माध्यम से सामान मंगवाया।
सिस्टम लगाने के लिए किराए पर लिया कमरा
फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का सिस्टम लगाने के लिए आरोपियों ने कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा रोड हयात नगर गली नंबर 2 में एक मकान में दूसरी मंजिल पर कमरा किराए पर लिया और फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज शुरू कर दिया।
सउदी अरब से ऑपरेट किया जाता था एक्सचेंज
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज संचालित करना सऊदी अरब में रहने वाले सईद चौधरी से सीखा और टेलीफोन एक्सचेंज को सईद चौधरी ने अपने सिस्टम में एनी डेस्क और टीम विवर के माध्यम से रिमोट पर ले रखा था पुरे सिस्टम को सईद चौधरी खुद संचालित किया करता थां।
हर महीने मिला करते थे 40 से 50 हज़ार रुपए
इस फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज को चलाने के लिए आरोपियों को सईद चौधरी द्वारा हर महीने 40 से 50 हज़ार रुपए दिए जाते थे वह पैसा दोनों आरोपी कादिर और शादाब आपस में बांट लिया करते थे।
फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले उपकरण बरामद
पुलिस ने आरोपीयों के पास से 670 इंडियन सिम कार्ड ,छे गेटवे सिम बॉक्स, दो लैपटॉप, तीन लैपटॉप चार्जर, दो इनवर्टर लिवगार्ड, दो बैट्री , दो वाई फाई , एडेप्टर, पांच पावर केबिल, 31 स्पायल एंटीना, सात नेटवर्किंग केबल, दो एक्टेंशन बोर्ड, एक माउस, एक बैग, एक फाइबर ऑप्टिक केबल , एक वोटर आईडी कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, दो मोबाइल, 1500रु नगद बरामद किया हैं।
आरोपी का बहनोई शादाब फरार जल्द होगा गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस एक्सचेंज से भारत सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा था। साथ में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी खतरा था। सूचना के अधार पर कटघर थाना पुलिस और सर्विलेंस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कटघर क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा में दबिश देते हुएं मौके से आरोपी कादिर को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया आरोपी कादिर का बहनोई भी फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने में शामिल हैं। जो फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई हैं जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
26 May 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
