
आंधी-बारिश से भारी नुकसान, बिजली गिरने से किसान की मौत, कई इलाकों की बिजली गुल
मुरादाबाद: गुरूवार शाम आई तेज आंधी और बारिश व् ओलों ने लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत दी है। वहीँ इसका सीधा असर जनजीवन पर भी देखने को मिला। तेज आंधी के कारण शहर और देहात क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और तार गिर गए। जिस कारण अभी तक कई इलाकों में बिजली नहीं आई है। वहीँ बिजली गिरने से कुन्दरकी में एक किसान की मौत हो गयी है। उधर मौसम विभाग दस जून तक आंधी तूफ़ान को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। फिलाहल गुरूवार शाम को आये आंधी-तूफ़ान के नुकसान का अनुमान नहीं मिला है। लेकिन डीएम ने सभी तहसील के अधिकारीयों को जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।
देवबंद में भीषण दुर्घटना में बच्ची समेत 3 की माैत, पथराव आगजनी के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां
जनजीवन हुआ प्रभावित
कई दिन से जारी भीषण गर्मी के बाद गुरुवार बार शाम अचानक मौसम में करवट ली। आंधी और बारिश शुरू हो गई। ये आंधी और बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई। रेलवे हरथला कालोनी में पुराना पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार बाल बाल बच गए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड परे बिजली के खंभे और तार गिर गए। डबल फाटक चौराहे से आगे एक दुकान पर बिजली का खंभा गिर गया। जैन मंदिर के सामने पार्क में पेड़ गिर गए। जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जबकि रास्ता भी बंद हो गया। दिल्ली रोड से लेकर रामपुर दोराहे तक जाम लग गया।
अचानक बदला मौसम तो जानिए इस शहर में क्या करने लगे लोग,देखें वीडियो
किसान की मौत
कोठीवाल नगर में मोबाइल टावर एक मकान पर गिर गया। गनीमत रही कि टावर की चपेट में कोई नहीं आया। आंधी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। आधी बारिश का असर रेल संचालन पर भी हुआ है। जगह जगह रेल पटरियों पर पेड़ गिरने से रेल संचालन बाधित हो गया। उधर कुंदरकी के महमूदपुर में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भोजराम सैनी की मौत हो गई। जबकि बारिश से शहर में जगह जगह जलभराव हो गया।
Published on:
07 Jun 2019 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
