13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: खेत पर काम करने गया था किसान, गोली मारकर हत्या

Highlights परिजनों ने रंजिश से किया इनकार सुबह खेतों में मिली लाश अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

2 min read
Google source verification
farmer_murder.jpg

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही उस समय हड़कंप मच गया। जब रात खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या की खबर फैली। किसान का शव खेतों में पडा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

CAB पर जारी हिंसा के बीच जाट महासभा ने भी किया प्रदर्शन

खेत पर गया था

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त में खेत पर फसल की देखभाल करने वाले 56 वर्षीय किसान राम रतन की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर रात्रि में हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है, डिप्टी एसपी विशाल यादव का कहना है, कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से किसी तरह की रंजिश नहीं थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नोएडा से सटे राजधानी के इलाकों में फैली हिंसा, बसों में लगाई आग, पुलिस पर फेंके पत्थर, जा रहे हो तो न जाएं दिल्ली

25 बीघा है जमीन

मृतक रामरतन के पास 25 बीघा जमीन है जिसकी वह देखरेख करते थे।शनिवार रात ठाकुरद्वारा में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रात में खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। किसान सुबह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद घर से करीब तीन सौ मीटर दूर खेत पर खून से लथपथ किसान का शव पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने किसान की कनपटी में गोली मारकर हत्या की। किसान ने हत्यारो से संघर्ष भी किया था।