
मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही उस समय हड़कंप मच गया। जब रात खेत में पानी लगाने गए किसान की गोली मारकर हत्या की खबर फैली। किसान का शव खेतों में पडा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
खेत पर गया था
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर दोस्त में खेत पर फसल की देखभाल करने वाले 56 वर्षीय किसान राम रतन की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर रात्रि में हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है, डिप्टी एसपी विशाल यादव का कहना है, कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से किसी तरह की रंजिश नहीं थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
25 बीघा है जमीन
मृतक रामरतन के पास 25 बीघा जमीन है जिसकी वह देखरेख करते थे।शनिवार रात ठाकुरद्वारा में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रात में खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। किसान सुबह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद घर से करीब तीन सौ मीटर दूर खेत पर खून से लथपथ किसान का शव पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने किसान की कनपटी में गोली मारकर हत्या की। किसान ने हत्यारो से संघर्ष भी किया था।
Published on:
15 Dec 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
