28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह शाम गुलाबी सर्दी का एहसास, दिन में सता रही गर्मी, जानें यूपी में कैसा रहेगा मौसम

UP Weather: यूपी में दिन में खिली-खिली धूप निकल रही है। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का भी एहसास हो रहा है। लेकिन शाम होते-होते हल्की ठंडक पड़ने लगती है।

2 min read
Google source verification
feeling-of-pink-winter-in-the-morning-and-evening-in-up.jpg

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन के समय में मौसम सामान्य बना हुआ रहता है। लेकिन सुबह के वक्त हल्की गुलाबी ठंड पड़ने लगती है। जिससे सर्द मौसम का एहसास हो रहा है। तो वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते तापमान बढ़ने लगता है और हल्की गर्मी महसूस होने लगती है। इन दिनों दिन और रात के तापमान में काफी अंतर नजर आ रहा है। जिसके चलते जहां सुबह शाम मौसम में नमी रहती है और दोपहर को मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 23 अक्टूबर को भी यूपी के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

यूपी में मौसम हुआ सामान्य
पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से मौसम एकदम बदल गया था। लेकिन बारिश खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से मौसम सामान्य हो गया है। मौसस विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले पांच जिन तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहेगा और किसी तरह की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।

सुबह गुलाबी ठंड की दस्तक, दिन में गर्मी
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर सुबह के समय हल्के बादल छाए हुए हैं। जो दिन चढ़ने के साफ हो जाएंगे और यहां पर धूप निकलेगी। गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद में भी आज ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

अगले पांच दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं
पिछले 24 घंटों में गोरखपुर, बरेली, झांसी, आगरा और मेरठ मंडलों में दिन के समय तापमान -1.5 डिग्री से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। बरेली मंडल, मुरादाबाद, प्रयागराज, झांसी, वाराणसी में रात के समय तापमान सामान्य से कम ही रहा। अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।