
मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज संयुक जिला अस्पताल के बाहर उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब सड़क पर खड़े खाने के ठेले हटवाने पुलिस पहुंची। जिस पर ठेला स्वामिनी और उसकी बेटियों ने महिला पुलिस कर्मियों से मारपीट कर दी यही नहीं उनके ऊपर सब्जी लौट दी। जिसके बाद पुलिस मां और उसकी दोनों बेटियों को थाने ले आई और नगर निगम की टीम बुलाकर ठेला और सामन जब्त कर लिया। वहीँ ठेला स्वामी सतपाल सैनी ने पुलिस कर्मियों पर जबरन खाने का आरोप लगाया है।
ये है मामला
सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल के बाहर काई खान-पान के ठेले लग जाते हैं। जिनसे अतिक्रमण जैसी स्थिति बन जाती है। कई बार इन्हें यहां से हटवाया गया, लेकिन फिर वो दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं। आज दोपहर सिविल लाइन पुलिस की एक टीम ठेले हटवाने गयी थी। जिस पर ठेला स्वामिनी संतोष और उसकी दोनों बेटियां आंचल और चांदनी पुलिस कर्मियों मारपीट पर उतर आईं। यही नहीं उन पर सब्जी और रायता तक लौट दिया। पुलिस जबरन उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई। वहीँ किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकार वायरल कर दिया।
मामला दर्ज
इस मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइन नवल मारवाह के मुताबिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज किया जा रहा है।
ठेले स्वामी ने लगाया आरोप
वहीँ उधर ठेला स्वामी सतपाल सैनी ने उल्टा पुलिस पर अवैध वसूली और फ्री में खाना न देने पर जबरन ठेला हटवाने का आरोप लगाया है।उसके मुताबिक उसके परिवार की रोजी रोटी इसी से चलती है। पुलिस जानबूझकर परेशान कर रही है।
Published on:
11 Oct 2019 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
