
यूपी में कड़ाके की सर्दी | Image Source - Pinterest
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम तेजी से करवट ले रहा है। हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में अचानक भारी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के मैदानी हिस्सों में ठंड और कोहरे की तीव्रता बढ़ेगी। इसी के साथ निवासियों को सुबह और देर रात के समय सड़कों पर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता केवल 100 से 50 मीटर तक रह सकती है। इस बीच न्यूनतम तापमान में भी आगामी 48 से 72 घंटों के भीतर 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके चलते स्कूल जाने वाले बच्चों, सुबह-शाम यात्रा करने वालों और बुजुर्गों के लिए मौसम खासा चुनौतीपूर्ण रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके बाद इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। जबकि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। विभाग का कहना है कि देर रात और सुबह का समय सबसे अधिक प्रभावित रहेगा, इसलिए वाहनों की गति धीमी रखने का सुझाव दिया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी की तराई बेल्ट घने कोहरे से प्रभावित होगी। इसके अलावा 13, 14 और 15 दिसंबर को मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं, हालांकि सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरे की परत बन सकती है।
आज जिन जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की सबसे अधिक संभावना है उनमें गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, वाराणसी, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, कौशांबी, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, इटावा, कन्नौज, झांसी, ललितपुर, अमेठी, रायबरेली, कांसगंज, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर और सीतापुर प्रमुख हैं। इन जिलों में सुबह-सुबह दृश्यता सबसे कम रहने की संभावना है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले 24 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम 26°C रहेगा, जबकि 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में करीब 1°C की गिरावट की उम्मीद है। वहीं, नोएडा में आज सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई और आने वाले दिनों में कोहरे की तीव्रता और ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर को हिमालय क्षेत्र पर एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिसके बाद यूपी के कई जिलों में सर्दी का प्रकोप तेज हो जाएगा। अगले हफ्ते से प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड दस्तक देगी और कई शहरों में सुबह-शाम की बर्फीली हवाएं सामान्य जनजीवन को प्रभावित करेंगी।
Published on:
10 Dec 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
