17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिलाएं भी हुईं शामिल, चले लात-घूंसे

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। महिलाओं ने भी झगड़े में हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
fight between two parties over borrowed money moradabad

उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट..

Fight between two parties in Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हाथापाई में उतर आईं। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चले लात-घूंसे

बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने उधारी के पैसे मांगने पर दूसरे पक्ष पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। विवाद की खबर फैलते ही दोनों पक्षों की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें:गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, शराब व्यापारी के ठिकाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद, बार सील

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। वीडियो मझोला क्षेत्र का ही प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।