
उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट..
Fight between two parties in Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हाथापाई में उतर आईं। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने उधारी के पैसे मांगने पर दूसरे पक्ष पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। विवाद की खबर फैलते ही दोनों पक्षों की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।
मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। वीडियो मझोला क्षेत्र का ही प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
20 May 2025 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
