
Moradabad News: मुरादाबाद में लेनदेन को लेकर झगड़ा
Moradabad News Today:मुरादाबादके मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान में मंगलवार सुबह कमेटी के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें मंदिर जा रहे अभिजीत भटनागर के पैर में गोली लग गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, पंकज रस्तोगी और सतीश हलवाई के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान पंकज का भाई संजय रस्तोगी वहां पहुंचा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में अभिजीत भटनागर, पुत्र अजीत नारायण भटनागर के पैर में गोली लग गई।
घायल अभिजीत भटनागर ने बताया कि वह अपनी भतीजी सैजल के साथ नवरात्रि की पूजा करने मंदिर जा रहे थे। रास्ते में पंकज रस्तोगी और संजय रस्तोगी की हलवाई सतीश से पैसों को लेकर कहासुनी हो रही थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसी दौरान संजय अपने घर से लाइसेंसी पिस्टल लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली अभिजीत के सीधे पैर में आकर लगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़े अभिजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना पैसों के लेन-देन से जुड़ी थी और विवाद पहले महिलाओं के बीच शुरू हुआ था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
Updated on:
01 Apr 2025 04:25 pm
Published on:
01 Apr 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
