15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब पुलिसकर्मी की पत्नी रामपुर के युवक के साथ फरार, महिला ने पति के साथ जाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Rampur News: यूपी के रामपुर के युवक ने पंजाब पुलिसकर्मी की पत्नी को चंडीगढ़ से लाया। गुमशुदगी दर्ज होने पर पंजाब पुलिस रामपुर पहुंची। कोतवाली में महिला ने पति संग जाने से इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Punjab policeman wife absconds with Rampur youth

पंजाब पुलिसकर्मी की पत्नी रामपुर के युवक के साथ फरार

Punjab policeman wife absconds with Rampur youth: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, रामपुर के थाना शाहबाद के एक गांव का युवक चंडीगढ़ में काम करता था। इसी दौरान उसका संपर्क पंजाब पुलिस में तैनात एक जवान की पत्नी से हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, युवक कुछ दिन पहले महिला को अपने साथ ले आया। जब महिला घर नहीं पहुंची तो पंजाब पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

पंजाब पुलिस की टीम शाहबाद पहुंची

महिला के लापता होने के बाद पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। रविवार शाम महिला के परिजनों और उसके पति के साथ पंजाब पुलिस शाहबाद पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने गांव में छानबीन की। शाहबाद पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से इस मामले की जांच शुरू कर दी।

महिला ने जाने से किया इनकार

सोमवार दोपहर को पुलिस महिला को कोतवाली ले आई, लेकिन वहां पर नया मोड़ आ गया। महिला ने अपने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया और चंडीगढ़ वापस न जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस अधिकारियों के सामने महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिससे माहौल गरमा गया।

यह भी पढ़ें:यूपी में 40 पार जाएगा तापमान, 2 अप्रैल से आएगा बदलाव, IMD ने दिया ये अपडेट

24 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ले गई महिला को साथ

पंजाब पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम महिला को अपने साथ ले जाने में सफलता पाई। हालांकि, इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ग्रामीणों ने बताया कि युवक अभी भी गांव में ही मौजूद है और अब वह महिला को पाने के लिए हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।