
Moradabad News : करोड़ों की धोखाधड़ी कर महिला ने युवक को बनाया बंधक, केस दर्ज
मुरादाबाद। थाना कुंदरकी पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर एक लेडी डॉन व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट कर धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में केस दर्ज़ किया हैं।
थाना कटघर के क्षेत्र पंडित नगला शाहीदाबाद निवासी मुजीबुर्रहमान ने कुंदरकी थाने में दी गईं तहरीर में बताया की थाना कटघर के क्षेत्र महबुल्लागंज निवासी अखिलेश चन्द्र अग्रवाल की पत्नि अमृत अग्रवाल ने अपने अन्य दो साथियों के साथ उससे अपनी जमीन बेचने के नाम पर तीन करोड़ एक लाख 50 हजार रुपए लिए थे आरोप हैं गत 4 जनवरी को जब वह बात करने और जमीन या अपनी रकम वापस लेने पहुचा तो उसे महिला आरोपी ने घर के कमरे में बंधकर बनाकर छोड़ दिया। इतना ही नहीं महिला के साथ मौजूद दोनो लोगो ने उसे मारपीट कर घायल भी कर दिया ।
पुलिस ने लेडी डॉन की इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ संगीन अपराध की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया मारपीट करने के बाद जब उसे छोड़ा गया तब तीनो लोगो ने गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए दोबारा इस और न आने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी कुंदरकी ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया हैं। मामले की जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
Published on:
19 Jun 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
