21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद के यूट्यूब अब्दुल्ला पठान ने पुलिस यूनिफार्म में बनाई वीडियो, FIR दर्ज

Moradabad News: मुरादाबाद में एक यूट्यूबर को पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
Abdullah Pathan Dawakhana Moradabad

Abdullah Pathan Dawakhana Moradabad: आपको बतादें कि 10 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुंदरकी में यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापा मारकर यहां से 36 दवाओं के नमूने सील किए थे। जिन पर किसी कंपनी का नाम नहीं था। टीम ने दवाखाने को सील करने का दावा भी किया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापे के दौरान यू-ट्यूबर अब्दुल्ला पठान के निकल भागने की बात कही थी। लेकिन 10 दिन के भीतर ही अब्दुल्ला ने अपने दवाखाने से मरीजों को फिर से दवाएं देना शुरू कर दिया है। उसने बाकायदा इसके लिए एक वीडियो बनाकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। जिसमें वो कहता सुना जा रहा है कि टीमें जांच करने के लिए आती रहती हैं। लेकिन उसका दवाखाना चल रहा था और आगे भी चलता रहेगा। तो वहीं अब्दुल्ला पठान का पुलिस की वर्दी में एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद उसके खिलाफ कुंदरकी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

डॉक्टर बनकर करता था इलाज
मुरादाबाद के कुंदरकी से झोलाछाप हकीम यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान का पुलिस वर्दी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाने के सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि आरोपी अब्दुल्ला पठान ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वांछित आरोपी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:बिजनौर के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में दर्दनाक मौत

पुलिस ने दर्ज किये दो अलग-अलग केस
ढकिया जुम्मा निवासी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान नारियल को हाथों से फोड़ने, ट्रक को शरीर से बांधकर खींचने, बस को रोकने की महारत हासिल करने के बाद इतना फेमस हुआ कि उसने अपना दवाखाना ही खोल लिया और झोलझाप बनकर लोगों की बीमारियों का इलाज करने लगा। फिल्मी दुनिया से जुड़े पहलवान खली के साथ भी उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस इस यूट्यूबर को दो अलग अलग दर्ज हुए मुकदमों में तलाश कर रही है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
कुंदरकी पुलिस का कहना है कि हर समय बाउंसर अपने साथ रखने वाला अब्दुल्ला पठान फरार है। पुलिस उसके घर पर दबिश भी दे चुकी है। आला अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल करना एक संगीन अपराध है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने युट्यूबर झोलाछाप के दवाखाने पर छापामार कर वहां से बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां जब्त की थी और अस्पताल सील कर दिया था। अब एक और मुकदमा युट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर दर्ज होने के बाद आने वाले दिनों में उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।