
इस मामले में सपा के पूर्व मंत्री आज़म खान समेत इन नेताओं पर केस दर्ज ,बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मुरादाबाद: सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। जी हां अब उनके पडोसी ने आज़म खान और उनके समर्थकों पर जान से मारने की नियत से हमला करने और मकान कब्जाने का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें शिकायतकर्ता ने कई दिन पहले एसपी रामपुर को प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी बताया जा रहा है,जिसमें पुलिस की मौजूदगी में आज़म खान धमका रहे हैं। फ़िलहाल गंज कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ये है मामला
शहर के गंज कोतवाली अनतर्गत मोहल्ला घेर मीरबाज खां टंकी नम्बर पांच जेल रोड निवासी आरिफ रजा खां ने एसपी से शिकायत की थी कि पूर्व मंत्री आज़म खान और उनके साथी फरहान खां उसके मकान पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। जिसमें पांच सितम्बर को फरहान खां और आज़म खान ने अपने समर्थकों के साथ उसके घर आकर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी की। अगले दिन जब वह बाहर था तो इन लोगों ने घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया। ये घटना सीसीटीवी में कैद है।
इस दिन करवाए हमले
इसके बाद 14 सितम्बर और 21 सितम्बर को भी पूर्व मंत्री के इशारे पर हमला करने के आरोप आरिफ रजा खां ने लगाये हैं। जिस पर ए एसपी को जांच दी गयी। जांच पूरी होने के बाद बुधवार रात गंज कोतवाली में आज़म खान समेत फरहान खां,सलमान शम्सी और उजैर खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पहले से चल रही है जांच
इस मुकदमे के बाद आज़म खान की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। क्यूंकि रामपुर पब्लिक स्कूल और जौहर ट्रस्ट को लेकर एसआईटी का शिकंजा उन पर पहले से कसा चल रहा था। अब भाजपा को उनके खिलाफ एक और हथियार मिल गया है। फ़िलहाल अभी इस मामले में खुद आज़म खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।
Published on:
27 Sept 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
