मुरादाबाद/ बिजनौर.जिले के रेहड़ क्षेत्र के गांव हराय वाला में गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जलकर राख हो गई। जिसमें लगभग 12 किसानों की तक़रीबन 200 से 250 बीघा गेहूं की फसल बर्बादी हुई। किसानों ने आरोप लगाया की सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गड़िया आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंची। साथ ही किसानों ने जली फसल को धामपुर एस डीएम से मुआवजे की मांग की है।
बढ़ती गर्मी को लेकर आय-दिन जहां फसल की खेतों में आग लगने की सूचना आ रही है। उधर बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र के हराय वाला में अचानक से गेहूं की फसल आग में जलकर राख हो गई है। उधर इस आग से एक दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल आग में जल गई है। तक़रीबन इस अचानक लगी आग से गेहूं की 200 से 250 बीघा फसल जलकर राख में तब्दील हो गई है।
उधर गुस्साए किसानों का आरोप है की फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद भी गड़िया आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंची ,जिसके चलते सैकड़ों बीघे की फसल जल गई। उधर जली फसल को लेकर पीड़ित किसानों ने धामपुर एसडीएम सतेंद्र कुमार से जली फसल के मुआवजे की मांग की है।