8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह लोग कर रहे थे बैंक खुलने का इन्तजार कि अचानक मच गया हडकंप

दमकल के मुताबिक बैंक में आग संभवता शार्ट सर्किट से लगी है। फ़िलहाल जांच की जा रही है। इस अग्नि काण्ड में कोई हताहत नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
moradabad

सुबह लोग कर रहे थे बैंक खुलने का इन्तजार कि अचानक मच गया हडकंप

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के मेन मार्केट स्थित उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक प्रथमा बैंक के अंदर से राहगीरों को दुआ निकलता दिखाई दिया। आनन फानन में राहगीरों ने बैंक में आग लगने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही फायर बिग्रेड की टीम को बुलाकर बैंक में लगी आग पर काबू पाया। दमकल के मुताबिक बैंक में आग संभवता शार्ट सर्किट से लगी है। फ़िलहाल जांच की जा रही है। गनीमत ये रही कि इस अग्नि काण्ड में कोई हताहत नहीं हुआ। बैंक अधिकारीयों के मुताबिक करीब एक लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

इन दो जनपदों के डाकघरों में नहीं होगा तीन दिन काम, यह है इसकी बड़ी वजह

इतने रूपये का हुआ नुकसान

बिलारी शाखा के ब्रांच मैनेजर डी. के. सिंह ने बताया कि आज सुबह अचानक सूचना मिली की मेन बाजार स्थित बैंक शाखा में आग लग गयी है। मौके पर आकर देखा आग लगी हुई थी। जिस समय बैंक में आग लगी कोई नहीं था। कुछ उपकरण और बैंक का सामन इस आग की वजह से नष्ट हुआ है। स्टाफ को बुलवाकर जांच की जा रही है। अभी फिलहाल अनुमानित एक लाख का नुकसान समझ में आ रहा है। ये ज्यादा भी हो सकता है।

जीवन बीमा ने ही ले ली किसान की जान, ये है वजह

अचानक उठी आग की लपटें

उधर स्थानीय लोगों के मुताबिक अचानक बीच बाजार में स्थित प्रथमा बैंक में अचानक आग की लपटें और धुंआ उठने लगा। जिससे वहां एकाएक हडकंप मच गया। फायर ब्रिगेड अधिकारीयों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी इस अग्निकांड में किस तरह के दस्तावेज या उपकरण जल कर राख हुए हैं बैंक स्टाफ ये भी नहीं बता पा रहा।

Exclusive- यूपी के इस दबंग पुलिस अधिकारी पर बनेगी फिल्‍म, सलमान या अजय देवगन निभा सकते हैं किरदार

पहले भी लग चुकी है आग

यहां बता दें इससे पहले करीब पन्द्रह दिन पहले अमरोहा में भी प्रथमा बैंक की शाखा में आग लग गयी थी। जिस कारण बैंक में कई दिन तक कामकाज ठप रहा था। यहां भी अधिकारी अब सोमवार से कामकाज सुचारू करने का दावा कर रहे हैं। जबकि बैंक में आग लगने के पीछे क्या कोई और वजह है इसका जबाब किसी के पास नहीं है। जबकि बैंक में गार्ड था या नहीं ये भी अभी जानकारी में नहीं आया है। अगर लापरवाही से आग लगी है तो वो किसकी है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग