
यूपी के इस शहर में मामूली बात पर सफाई कर्मी पर फायरिंग,ऐसे बची जान
मुरादाबाद : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की जिगर कालोनी में आज उस समय हडकंप मच गया। जब कूड़ा उठाने पर सफाई कर्मचारी से हुई कहासुनी में एक व्यक्ति ने सफाई कर्मचारी पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल बाल गया। आनन् फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। गोली कान के पास से छूते हुए निकल गयी है। सफाई कर्मचारी के ऊपर फायर झोंकने की सूचना पर तमाम सफाई कर्मी और कर्मचारी नेता भी पहुंच और पुलिस को चेतवानी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। उधर पुलिस ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक नगर निगम में तैनात सफाई कर्मचारी आकाश जिगर कालोनी में तैनात है। आकाश प्रत्येक दिन की भाती सी ब्लॉक के पास अगवानपुर हाउस के पास सफाई कर रहा था। तभी अगवानपुर हाउस रहने वाले जहागीर ने घर मे रखे कूड़े को उठाकर फेंकने के लिए कहा। आकाश ने कहा कि में सरकारी सफाई कर्मचारी हु गली और मोहल्ले की सफाई के रखा गया है किसी के घर की सफाई के लिए नही। जहागीर आकाश पर रौब गांठने लगा की तू ही कूड़ा उठाएगा। जब आकाश ने फिर मना किया तो जाती शब्द कह कर परिवार के बाकी लोगो को बुला लिया और आकाश के साथ मरना पीटना शुरू कर दिया। जिस पर आकाश ने अपने आपको बचाकर मौके से भागने लगा तो किसी एक युवक ने आकाश के ऊपर फायर झोंक दिया जो आकाश के कान को छूते हुए निकल गयी। गोली लगते ही आकाश जमीन पर गिर गया। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने आकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। जहा आकाश के स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सफाई कर्मियों में आक्रोश
आकाश के चचेरे भाई रवि द्रविण ने बताया कि रोज की भांति आकाश 11 बजे करीब अगवानपुर हाउस के पास सफाई कर रहा था जिससे घर का कूड़ा उठाने के लिए कहा गया उसके मना करने पर उन लोगो ने जाती बोधक शब्द कहे ओर उसके साथ मारपिटाई कर उसके गोली मार दी गोली उसके कान को फाड़ते हुए पार हो गयी। सभी सफाई कर्मचारियों के आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है अगर 24 घण्टे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सिविल लाइन अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दो पक्षो में लड़ाई झगड़े की सूचना है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
18 Oct 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
