
फैक्टरी में लगीं आग
मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र दिल्ली रोड पर एक एक्सपोर्ट फर्म में भीषण आग लग गई। आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
एक्सपोर्ट फर्म में लगी आग की इस घटना से फर्म स्वामी को भारी नुकसान हुआ हैं। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
गुरुवार की सुबह तड़के लगभग 5:00 बजे दिल्ली रोड स्थित अनन्या एक्सपोर्ट फर्म में अचानक आग लग गई। फर्म कर्मचारी ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद फर्म में लगी आग पर काबू पाया।
फर्म में आग लगने की सूचना लगते ही फर्म मालिक भी मौके पर पहुंच गए,आग की इस घटना से काफी देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले अनन्या एक्सपोर्ट फर्म के मालिक राजीव कुमार ने बताया कि आग की उस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ हैं।
Published on:
24 May 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
