15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident Moradabad: सड़क हादसे में फर्म के मैनेजर की मौत, तेज बारिश बनी हादसे की वजह, परिवार में छाया मातम

Road Accident Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में तेज बारिश के दौरान सड़क हादसे में सीएल गुप्ता हैंडीक्राफ्ट फर्म के मैनेजर सौरभ चौधरी की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Firm manager died in road accident moradabad

Accident Moradabad: सड़क हादसे में फर्म के मैनेजर की मौत | Image Source - Social Media

Firm manager died in road accident moradabad: मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी और सीएल गुप्ता हैंडीक्राफ्ट फर्म में मैनेजर सौरभ चौधरी की सोमवार सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तेज बारिश के दौरान हुआ, जब वह बुलेट बाइक से फर्म जा रहे थे।

कांठ रोड पर हुआ हादसा, बाइक रेलिंग से टकराई

हादसा मुरादाबाद के कांठ रोड पर एसपी सिटी कार्यालय के पास हुआ। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सौरभ चौधरी अपनी बुलेट बाइक से फर्म जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे लगी स्मार्ट सिटी की पत्थर की रेलिंग से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलिंग टूट गई और बाइक उसके अंदर घुस गई।

हेलमेट टूटने से सिर में आई गंभीर चोट

हादसे के वक्त सौरभ चौधरी ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनका हेलमेट सिर से निकल गया और कई जगह से टूट गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गए।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

राहगीरों ने उन्हें तुरंत ई-रिक्शा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज बारिश बनी हादसे की वजह

घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज बारिश के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ना ही हादसे की वजह लग रही है। अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिवार में छाया मातम, जांच जारी

सौरभ चौधरी रामगंगा विहार स्थित आकाश ग्रीन्स कॉलोनी में रहते थे और अपने कार्यालय प्रतिदिन बाइक से जाया करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।