
मुरादाबाद। नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रोज नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। कई शहरों में मेयर पद के लिए किन्नर उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं अब तक मुरादाबाद का नाम इससे छूट रहा था। लेकिन आज शहर के वार्ड-55 से किन्नर मुमताज उर्फ किन्नर ने नामांकन कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तो जो काम किसी मर्द या औरत ने नहीं किया वो हम करके दिखाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे। किन्नर मुमताज उर्फ पायल ने कहा कि वह इलाके की जनता की मांग पर पहली बार चुनाव में खड़े हो रहे हैं।
देखें वीडियो
शहर में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। जिसमें रोज एक से बढ़कर एक प्रत्याशी नामांकन करा रहे हैं। लेकिन आज कलेक्ट्रेट में ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करने पहुंचे लालबाग निवासी किन्नर मुमताज उर्फ पायल पर सभी की निगाहें टिक गईं। क्योंकि किसी को आभास नहीं था कि कोई किन्नर उम्मीदवार भी इस बार किस्मत आजमाएगा। किसी पार्टी ने भी इन पर भरोसा नहीं जताया।
लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरकर किन्नर मुमताज ने अन्य दलों के प्रत्याशियों के माथे पर बल डाल दिए हैं। क्योंकि जिस मोहल्ले व इलाके में मुमताज रहती हैं उसमें उनकी अच्छी पकड़ है। लोग उन्हें काफी मानते हैं साथ ही अपनी समस्याओं को भी लेकर जाते हैं। यही नहीं अक्सर वो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेते हैं। जिस कारण पूरे इलाके में मुमताज किन्नर मशहूर हैं।
यहां बता दें कि आज बड़ी संख्या में मेयर समेत पार्षद पद के लिए नामांकन हुए। कांग्रेस से रिजवान कुरैशी प्रमुख प्रत्याशियों में शामिल रहे। अब कल यानि गुरूवार को भाजपा से मेयर पद के उम्मीदवार विनोद अग्रवाल और सपा से हाजी युसुफ अंसारी दोबारा पर्चा दाखिल करने पहुंच रहे हैं। जिस कारण सियासी पारा और भी गरमा गया है।
Published on:
08 Nov 2017 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
