19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad Airport: 10 साल का इंतजार हो सकता है समाप्त, 10 अगस्त को मुरादाबाद से विमान भर सकता है उड़ान

Moradabad Airport: यूपी के मुरादाबाद में 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। इस तरह जिले के लोगों का 10 साल का इंतजार समाप्त होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
flight can take off from Moradabad on August 10

Moradabad Airport Update

Moradabad Airport Update: 10 अगस्त को सुबह 10 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भर सकता है। इस तरह जिले के लोगों का 10 साल का इंतजार समाप्त होने की संभावना है। फ्लाई बिग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन की योजना है। जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

संभावना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह विमान को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना करेंगे। फ्लाइट की बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू की जा चुकी है। फ्लाई बिग ने एयरपोर्ट पर दो बुकिंग काउंटर बनाए हैं। यात्रियों को चेक-इन के लिए फ्लाइट से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। एयरपोर्ट पर पार्किंग के साथ वेटिंग एरिया की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। खानपान के लिए कैफेटेरिया का प्रबंध भी किया गया है।