24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा, बोलीं- आज भी महिलाओं को सम्मान के लिए लड़ना पड़ता है

Moradabad News: यूपी के रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा आज गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुईं। इसके बाद उन्होंने आजम खान पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
Former Rampur MP Jayaprada appeared in Moradabad court

कोर्ट में पेश हुईं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा

Moradabad News: रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा गुरुवार को मुरादाबाद कोर्ट में हाजिर हुईं। तारीख पर नहीं आने की वजह से उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। कोर्ट में हाजिर होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि समय जरूर बदला है, लेकिन महिलाओं के लिए इंसाफ पाना अभी भी इतना आसान नहीं है। इसके लिए संघर्ष और इंतजार दोनों करने पड़ते हैं।

महिलाओं को सम्मान के लिए लड़ना पड़ता है

जयाप्रदा ने कहा कि सीता मइया को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। जमाना बदल गया है, लेकिन महिलाओं के लिए सम्मान की लड़ाई लड़नी हो तो संघर्ष और इंतजार तो करना ही पड़ता है। लेकिन, मैं हार मानने वाली नहीं हूं। मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले आजम खान और 6 चेलों, उनके बेटे अब्दुल्ला और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन को ये सिखाकर रहूंगी कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है।

यह भी पढ़ें:यूपी में ठंड और कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट, गलन और ठिठुरन से राहत नहीं

17 फरवरी को अगली सुनवाई

रामपुर की पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा ने अभद्र टिप्पणी मामले में अदालत में पेश होकर अपने खिलाफ जारी वारंट निरस्त कराया। अदालत ने 17 फरवरी तक आरोपियों को जिरह पूरी करने का निर्देश दिया। जयाप्रदा को भी अगली सुनवाई पर बयान के लिए तलब किया गया है।