
मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली, मौलवियों को ऐतराज, सपा पूर्व सांसद एसटी हसन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Former SP MP ST Hasan gave befitting reply: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर सख्त एतराज जताया। इसे अवैध और शरीयत के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है। अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो यह कोई अपराध नहीं है। अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।
वहीं इस मामले में मुरादाबाद सपा पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि एक दौर वो भी था जब हिंदू-मुस्लिम होली एक साथ खेलते थे और आज भी हिंदू-मुस्लिम होली एक साथ खेलते हैं। गौरतलब है कि मौलाना रजवी ने शनिवार देर शाम जारी एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है, अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।
Published on:
18 Mar 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
