
bjp
मुरादाबाद: जनपद पुलिस और एसटीएफ ने सांसद सर्वेश सिंह से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को सीएम योगी का ओएसडी बताकर सांसद सर्वेश से भंडारे के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। जानकारी होने पर सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस से शिकायत की जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से आधार कार्ड , पासबुक समेत कई सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
सपा-बसपा गठबंधन के बाद अब लाेकसभा चुनाव 2019 काे लेकर भीम आर्मी ने कर दी ये बड़ी घाेषणा
ऐसे की थी ठग
एसएसपी जे रविन्द्र गौड ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजू ने मुरादाबाद के सांसद कुवर सर्वेश कुमार को मोबाइल पर फोन किया था और उनके करीबी परिचित का नाम लेकर जरूरत होने की बात कर एक लाख रुपये फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लिए। सांसद ने रकम खाते में ट्रांसफर दी। ठगी का खुलासा तब हुआ जब सांसद ने अपने परिचित से रकम मिलने के बारे में जानकारी करनी चाही, जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि अमित सिंह ने एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपी को पकड़ने की गुजारिश की।
Video: बैंक डकैती आैर कैश वैन लूटने वाले ढार्इ लाख रुपये के इनामी बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नगदी व हथियार बरामद
ऐसे पकड़ा गया
मामले की जांच में जुटी एसटीएफ को ठग राजू के शनिवार तड़के मुरादाबाद के गजरौला क्षेत्र आने की सूचना मिली। इस पर टीम ने गजरौला के गागन पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने ही परिचित होने का झांसा देकर सांसद से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।
पूछताछ जारी
आरोपी के खिलाफ मझोला में मामला दर्ज कर लिया है। उससे पहले की गई ठगी और किसी अन्य से भी ठगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
13 Jan 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
