
G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते बदल गया है रूट, जान लें ये शेड्यूल
G20 Summit News: जी-20 सम्मेलन के कारण शुक्रवार से रोडवेज की बसों भी आनंद विहार व सराय काले खा बस अड्डे पर नहीं जाएंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को कौशांबी या साहिबाबाद तक चलाई जाएगी। दिल्ली में नौ सितंबर से दस सितंबर तक जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे ने पहले ही मुरादाबाद की ओर जाने दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों को आठ सितंबर से दस सितंबर तक निरस्त करने की घोषणा कर चुका है। इसके अलावा छह ट्रेनों को नई दिल्ली के बजाय दिल्ली ले जाया जाएगा। पांच ट्रेनों को दिल्ली के पहले स्टेशन पर रोका जाएगा। जिसमें अप व डाउन बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस को निरस्त कर किया गया।
आनंद विहार व काले खा नहीं जाएंगी बसें
रोडवेज प्रबंधन ने शुक्रवार से दस सितंबर तक दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज की बसों को आनंद विहार व काले खा बस अड्डा तक नहीं ले जाएगा। मुरादाबाद से जाने वाली बसों को कौशाम्बी व साहिबाबाद बस अड्डे तक चलाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि शुक्रवार से दस सितंबर तक रोडवेज की बसें आनंद विहार या सराय काले खा बस अड्डे के बजाय कौशाम्बी या साहिबाबाद तक चलाया जाएगा।
ट्रेनें जिनका बदला गया रूट
अप व डाउन मालदा टाउन एक्सप्रेस, उत्तरांचल एक्सप्रेस, सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून ओखा एक्सप्रेस को नई दिल्ली के बजाय दिल्ली स्टेशन होकर चलाया जाएगा। इस दौरान अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस को बादली, दिल्ली शाहदरा व गाजियाबाद स्टेशन पर रोकी जाएगी।
Published on:
08 Sept 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
