
मुरादाबाद: शनिवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित लोकोशेड पुल के पास रेलवे ट्रैक पर काम करे एक गैंगमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। गैंगमैन की मौत की खबर से पूरे रेल महकमे में हडकंप मच गया। घटना के वक्त गैंगमैन ट्रैक पर काम कर रहा था। तभी दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में वो गया,जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीँ उसका एक साथी भी घायल है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। उधर रेल अधिकारीयों ने पूरे मामले के जांच की बात कही है।
अब अखिलेश यादव के साथी जयंत चौधरी ने भी दिया मुलायम और शिवपाल को बड़ा झटका
ट्रैक पर् काम करते हुए हादसा
जानकारी के मुताबिक लोकोशेड पुल के पास रेल लाइन पर पटरी की मरम्मत का काम चल रहा था। शनिवार सुबह गैंगमैन शंकर व अन्य कर्मचारी रेल पटरी पर काम करने में जुटे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर से ट्रेन आ गई। कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आने से खुद को बचा नहीं सका। गैंगमैन शंकर की कटने से तत्काल मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी विकट सिंह भी बच गया। घटना से रेलवे में खलबली मच गई। हादसे में मृत गैंगमैन की अपने पिता की जगह पर नौकरी मिली थी। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी ओर घटना की जानकारी होने पर रेलवे के अफसर भी मौके पर पहुंचे। जबकि घटना स्थल से रेलवे स्टेशन भी कुछ ही दूर है,उसके बाद भी ये हादसा हो गया। इसमें निश्चित रूप से लापरवाही नजर आ रही है।
जांच के दिए आदेश
गैंगमैन की ट्रेन से कटकर मौत के बाद तमाम यूनियन लीडर भी मौके पर पहुंच गए। उनके मुताबिक लोकोशेड से रेलवे स्टेशन का आउटर शुरू हो जाता है। जिसमें हॉर्न के साथ ट्रेन की स्पीड धीमी होती है। उसके बावजूद ये हादसा कैसे हो गया। ये जांच का विषय है। फ़िलहाल जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेल अधिकारीयों के मुताबिक मृतक के परिजनों को रेल विभाग द्वारा पूरी मदद की जायेगी। मृतक मूलरूप से अमरोहा का रहने वाला था।
Published on:
12 May 2018 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
