
कुंदरकी थाना क्षेत्र का मामला
मुरादाबाद: चार लोगों ने 7 घंटे तक दलित महिला को बंधक बनाया बाद में आरोपियों ने महिला के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला जिसके बाद दो आरोपी महिला को मुरादाबाद लेकर आए और कुछ लोगों के ख़िलाफ़ झुठी शिकायत करवा दी। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कुंदरकी थाना पुलिस से की लेकीन कोई सुनवाई नहीं हुईं। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाईं, एसएसपी के आदेश के बाद चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी हैं।
झोपड़ी में बनाया बंधक
महिला के मुताबिक 18 मई को उसका पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह नाराज़ होकर बहापुर की मिलक का रहने वाले चौकीदार वीर सिंह के यहां चली गई थीं। महिला के मुताबिक चौकीदार ड्यूटी की बात कहकर उसे घर पर छोड़कर ताले लगा कर चला गया थां। दोपहर लग भग 2 बजे गांव का रहने वाला बबलू चौकीदार के घर आया और पीड़ित महिला से पूछताछ करके चला गया। आरोप हैं उसी रात लग भग 8:15 बजे आरोपी बबलू अपने साथ तय्यब.हरकिशोर और बीरबल को लेकर चौकीदार के घर पहुंच गया। वहां से महिला को घर पहुंचाने की बात कहकर चारों अपने साथ ले गए और गांव से कूछ ही दूरी पर बीरबल की झोपड़ी में उसे बंधक बनाकर रखा।
पति के खिलाफ़ एसएसपी को दिलाया झूठा शिकायती पत्र
आरोप हैं कि रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक बबलू महिला को तमंचा दिखाकर व तय्यब चाकू दिखाकर धमकाते रहें इस दौरान हरकिशोर और बीरबल ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। और किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर महिला का मुंह बंद करवा दिया। पीड़िता के मुताबिक दूसरे दिन 19 मई को आरोपी बबलू और हरिकशोर बाइक से उसे मुरादाबाद एसएसपी ऑफिस लेकर पर पहुंचे। वहां आरोपियों ने महिला के पति समेत 3 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र लिखवाकर एसएसपी को दिलवा दिया।
झोपड़ी से भागकर जीजा के घर पहुंची महिला
आरोपियों ने बाद में पीड़िता को वापस झोपड़ी में रखा। जहां से वह मौका लगते ही भाग निकली और मोहनपुर तख्तपुर निवासी अपने जीजा के घर पहुंची। उसने जीजा को पुरी घटना के बारे में बताया पीड़िता की सूचना लगते ही उसका पति भी वहा पहुंच गया और आरोपियों के खिलाफ़ कुंदरकी थाने में शिकायत की लेकीन थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुईं जिसके बाद आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और आरोपी महिला को धमकी देने लगें।
भीम आर्मी कार्यकर्ता महिला के समर्थन में
थाने पर सुनवाई ना होने से नाराज़ पीड़िता आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। इस मामले में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी महिला के समर्थन में खड़े हो गए और आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए आवाज बुलंद करने लगे। एसएसपी के आदेश पर कुन्दरकी थाना पुलिस ने गुरुवार को अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। कुंदरकी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी।
Published on:
25 May 2023 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
