
Ghosi By Election: गलतियों से हारे घोसी उपचुनाव - भूपेंद्र चौधरी, अखिलेश यादव को दी नसीहत
Ghosi By Election News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि घोसी उपचुनाव परिणाम का 2024 के लोकसभा चुनाव पर कोई भी असर पड़ने वाला नहीं है। यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीटें बीजेपी ही जीतेगी। इतना ही नहीं, ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने वाले बयान पर कहा कि भाजपा अपने कमिटमेंट को पूरा करती है। अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए भूपेंद्र ने कहा कि अखिलेश यादव को गठबंधन धर्म निभाना बीजेपी से सीखना चाहिए।
आपको बता दें कि 8 सितंबर को घोसी उपचुनाव के नतीजे आए। नतीजे में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली। फिर उसके बाद सबके निशाने पर आ गए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर। समाजवादी पार्टी ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर तमाम हमले बोले। लेकिन ओमप्रकाश राजभर चुनौती भरे अंदाज में कह रहे हैं कि उन्हें मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। ओमप्रकाश राजभर घोसी की हार को भुलाकर अब बिहार में ललकार भर रहे हैं।
Published on:
13 Sept 2023 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
