
Rape
मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यही नहीं जब युवती ने शादी के लिए युवक से कहा तो उसे धमका दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक साल से थे सम्बन्ध
जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक सद्दाम पुत्र जुल्फेकार से प्रेम प्रसंग हो गया। पीड़ित के अनुसार कुछ दिनों तक दोनों फोन पर बातचीत की, इसके बाद युवक मिलने का दबाव बनाने लगा। शादी का झांसा देकर कई बाद शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने एक साल बाद जब आरोपी से शादी करने की जिद की, तब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी भनक जैसे ही परिजनों को लगी तब युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। मैनाठेर पुलिस ने सद्दाम, मारुफ, अल्लाउद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Published on:
22 Oct 2019 08:57 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
