
गरीब बेटियों के लिए खुशखबरी, इस साल 4268 शादियों का जिम्मा उठाएगी सरकार..
Government will arrange marriage of 4268 daughters in Moradabad: उपनिदेशक समाज कल्याण शैलेंद्र कुमार गौतम ने जानकारी दी है कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में मुरादाबाद मंडल के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है- आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा- वधू की आयु विवाह तिथि पर कम से कम 18 वर्ष है। वर की आयु कम से कम 21 वर्ष। दस्तावेज़- आयु प्रमाण हेतु स्कूल का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र मान्य होगा। जाति प्रमाण पत्र (ऑनलाइन जारी) आवश्यक होगा।
शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक http://shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह प्रणाली राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, राज्य इकाई लखनऊ द्वारा संचालित की जा रही है।
पति की मृत्यु के बाद निराश्रित विधवा या दिव्यांग महिला को वरीयता दी जाएगी। शादी की तिथि का प्रमाण जैसे विवाह कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। एक परिवार में अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु ही अनुदान अनुमन्य होगा। आवेदन विवाह की तिथि से 90 दिन पूर्व या 90 दिन पश्चात तक किया जा सकता है।
मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के लिए निम्नलिखित लक्ष्य तय किए गए हैं।
अमरोहा- अनुसूचित जाति - 384, सामान्य वर्ग - 240
बिजनौर- अनुसूचित जाति - 950, सामान्य वर्ग - 456
संभल- अनुसूचित जाति - 438, सामान्य वर्ग - 288
मुरादाबाद- अनुसूचित जाति - 477, सामान्य वर्ग - 344
रामपुर- अनुसूचित जाति - 371, सामान्य वर्ग - 320
समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र आवेदकों को समयबद्ध लाभ दिलाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
Published on:
07 May 2025 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
