29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा के दो के छात्र के साथ जीआरपी सिपाही ने की शर्मसार करने वाली हरकत,निलम्बित

यही नहीं सिपाहियों ने उससे पैसे भी छीन लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

कक्षा के दो के छात्र के साथ जीआरपी सिपाही ने की शर्मसार करने वाली हरकत,निलम्बित

मुरादाबाद: लाख कोशिशों के बाद भी खाकी अपने दामन को साफ़ नहीं रख पा रही और आये दिन उस पर कई आरोप लगते रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुरादाबाद जीआरपी का सामने आया है। यहां जीआरपी सिपाहियों ने ट्रेनों में गुटखा बेच रहे एक बच्चे को बुरी तरह पीटा की उसकी हालत बिगड़ गयी। यही नहीं सिपाहियों ने उससे पैसे भी छीन लिए। मामले की जानकारी जब चाइल्ड लाइन को पता चली तो हरकार में आई टीम ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा बच्चे का मेडिकल करवाया है। उधर अपनी साख बचाने के लिए जीआरपी अधिकारीयों ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

बिजनौर: 12वीं के छात्रों ने इस वजह से की बाइक चोरी- देखें वीडियो

इस बात पर पीटा
जानकारी के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी अनुज का बेटा लक्ष्मण दूसरी क्लास का छात्र है। लक्ष्मण मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर गुटखा बेच रहा था। उसी दौरान जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई के साथ साथ बेरहम पुलिस वालों ने बच्चे के पैसे भी छीन लिए। हैवान बने पुलिस वालों ने बच्चे की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। घटना के बाद जीआरपी अधिकारियों ने बच्चे को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया।

होगी कार्यवाही
वही चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया बाल कल्याण समिति की सदस्य नीतू सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर मामले को बढ़ता देख जीआरपी अधिकारियों द्वारा जीआरपी के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है।