
Moradabad: आजम के समधी की फैक्ट्री पर GST टीम का छापा, तीन घंटे तक चली कार्रवाई
Moradabad News Today: रिजवान खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जीएसटी विभाग की टीम सर्वे करने आई है। ये रूटीन सर्वे है। ऐसा हर दो-तीन महीने पर होता रहता है। इस मामले को आजम खान से जोड़कर देखना ठीक नहीं होगा।
5 बजे पहुंचीं GST की तीन टीमें
आजम खान के समधी रिजवान खान की मुरादाबाद में रामपुर रोड पर भैंसिया गांव में एक्सपोर्ट फैक्ट्री है। सोमवार को शाम करीब 5 बजे जीएसटी की तीन टीमें उनकी फैक्ट्री पर पहुंचीं। इनके साथ स्थानीय पुलिस भी थी। ये टीमें देर रात तक फैक्ट्री में सर्वे कर रही हैं। रात करीब सवा सात बजे एक टीम बाहर निकली। लेकिन उसने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।
आजम के बेटे अदीब से हुई है निर्यातक की बेटी सिदरा की शादी
मुरादाबाद निवासी निर्यातक हाजी रिजवान खान की रामपुर रोड पर यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज के नाम से एक्सपोर्ट फर्म है। ये फर्म ब्रास के उत्पाद बनाने और एक्सपोर्ट करने का काम करती है। निर्यातक रिजवान खान की बेटी सिदरा की शादी आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम के साथ हुई है।
Published on:
18 Sept 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
