24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hajj Yatra 2025: सरकार ने रजिस्ट्रेशन फीस की खत्म, सुविधा शुल्क हुआ दोगुना, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

Hajj Yatra 2025: सरकार ने हज यात्रा (Hajj Yatra 2025) रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली 300 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस को खत्म कर दिया है। अब हज यात्रा में जाने वाले लोगों को सुविधा शुल्क दो हजार रुपये देना होगा। इस साल मुरादाबाद से 2400 आजमीनों ने की हज यात्रा (Hajj Yatra) की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Haj Yatra 2025 registrations started from 14th August in moradabad

Hajj Yatra 2025

Hajj Yatra 2025 News: इस बार हज आवेदकों को तीन सौ रुपये रजिस्ट्रेशन नहीं देनी होगी। हज कमेटी ने रजिस्ट्रेशन फीस खत्म कर दी है। लेकिन हज कमेटी ने सुविधा शुल्क दोगुना कर दिया है। एक हजार की जगह आवेदकों को अब दो हजार रुपये देने होंगे। हज आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है।

इस साल जिले से 2400 आजमीन हज यात्रा (Hajj Yatra) पर गए थे। आवेदन करने वाले सभी आजमीनों को हज यात्रा का मौका मिला। हजयात्रा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 अगस्त से आवेदन भी होने लगे हैं। इस बार आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है।

पहले आवेदकों को तीन सौ रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ एक हजार रुपये सुविधा शुल्क भी जमा करनी पड़ती थी। इस बार हज कमेटी ने रजिस्ट्रेशन फ्री कर दिया है। रजिस्ट्रेशन का कोई जार्च नहीं देना होगा। लेकिन दूसरी तरफ हज कमेटी ने अपना सुविधा शुल्क बढ़ा दिया है।

आवेदकों को अब हज कमेटी को दो हजार रुपये सुविधा शुल्क अदा करना होगा। वहीं इस बार 65 वर्ष से अधिक आयु वाले अकेले हज यात्रा (Hajj Yatra) पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ करीबी रिश्तेदार को ले जाना होगा। पहले ये नियम 70 वर्ष से अधिक आयु वालों पर लागू था।

हज ट्रेनर हाजी मुख्तार असलम ने बताया कि हज कमेटी ने रजिस्ट्रेशन फीस खत्म करके सुविधा शुल्क दो हजार रुपये कर दिया है। हज आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितंबर है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग