
मुरादाबाद:हनुमान जयंती इस बार शनिवार 31 मार्च को है। कहते हैं कि जिस पर हनुमान जी की कृपा है उस पर कोई कष्ट नहीं आता। इसलिए भी हनुमान जयंती इस बार विशेष है क्यूंकि शनिवार को पड़ रही है। मंगल और शनिवार भगवान् हनुमान के माने गए हैं और ऐसे पर्व इस दिन पड़ने से इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। वैसे तो हर कोई हनुमान जयंती या हनुमान जी की पूजा पाठ नियत विधि से करते हैं। लेकिन इस बार क्या ख़ास है और किस विधि से करें जिससे आपके जीवन में नयी उर्जा और लाभ आपको मिलें। इसके लिए टीम पत्रिका ने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की। जिसमें उन्होंने इस दिन पर पूजा पाठ के साथ कई महत्वपूर्ण उपाय बताये हैं। जिन्हें अपनाकर आपके जीवन में चमत्कारिक लाभ हो सकते हैं।
ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ के मुताबिक इस बार हनुमान जयंती शनिवार 31 मार्च को है। इसे अति महत्वपूर्ण माना जाता है अगर हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार को पड़ती है। इसके साथ ही उत्तर फागुनी नक्षत्र में पूर्णिमा को हनुमान जयंती है। पंकज वशिष्ठ के मुताबिक हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर हनुमान जी की प्रतिमा पर हनुमान जी का चोला चढ़ाएं। साथ ही 108 बार बजरंग बाण का पाठ करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा हनुमान जी के सम्मुख होकर चारमुखी दीपक लेक्ट उसे गाय के घी से प्रज्वलित करें और अक्षत के उपर रखकर उसमें एक जोड़ा लौंग का और एक जोड़ा इलायची डालकर 108 बार बजरंग बाण का पाठ करें। जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट होगा सदैव के लिए दूर हो जाएगा। मन में शांति रहेगी और प्रसन्न रहेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन जातकों की राशि में शनि का दोष है यानि शनि की साढ़े साति या धैया है वे सुंदर काण्ड का 108 बार पाठ करें। दोष मुक्त हो जायेंगे। साथ ही जीवन में नयी उचाईयों को छूएंगे। उन्होंने इस दिन सांड को गुड़ देशी घी लगाकर खिलाने की भी सलाह दी है। इससे भी जीवन में मंगल दोष शांत होगा और लाभ मिलेगा।
Published on:
29 Mar 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
