अमरोहा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज व आईपीएल-2018 में दिल्ली के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार को अपने ससुराल अमरोहा पहुंच गई हैं। अमरोहा पहुंची हसीन जहां को अपने ससुराल पर ताला लगा हुआ मिला। इस दौरान उनके साथ उनके वकील व बेटी आयरा मौजूद रहे। यहां पहुंचकर हसीन जहां ने अपने ससुराल का ताला खुलवाने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। हसीन ने कहा कि मोहम्मद शमी का परिवार क्रिमिनल है और उन लोगों से उन्हें अपनी जान का खतरा है। हसीन ने कहा कि शमी के बड़े भाई क्रिमिनल हैं। उनसे उसकी जान को खतरा है।