24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में गर्मी ने पिछले पांच सालों का तोड़ दिया रिकॉर्ड, लोग हुए बेहाल, इस दिन होगी बारिश

UP Weather: यूपी में गर्मी से इस सप्ताह कोई राहत लोगों को नहीं मिलेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। हालांकि वह बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सिर्फ असर दिखाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
heatwave in rajasthan

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। यूपी इन दिनों आग की भट्टी बना हुआ है। ताप लहर, लू , पसीना और चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। बाजार में एयर कंडीशनर और कूलर खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है। पिछले 7 दिनों में 7 लाख से ज्यादा एयर कंडीशनर बिक चुके हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोग कूलर खरीद चुके हैं।

यूपी में गर्मी ने पिछले पांच सालों का तोड़ दिया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में इस साल गर्मी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2019 के बाद 2024 में मई का महीना इतना गर्म रहा है। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दोनों ही तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर गर्मी से कब राहत मिलेगी।

इस दिन होगी बारिश

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह पूरा सप्ताह गर्म रहेगा। गर्मी से इस सप्ताह कोई राहत लोगों को नहीं मिलेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। हालांकि वह बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सिर्फ असर दिखाएगा। हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन बहुत ज्यादा राहत लोगों को नहीं मिलेगी। 30 मई को केरल में मॉनसून दस्तक दे देगा। यूपी में कब तक दस्तक देगा यह मॉनसून की रफ्तार देखकर ही पता चलेगा।