29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल में ही जून सी गर्मी, तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा, 9-10 अप्रैल को हल्के बादल फिर बढ़ेगा तापमान

Moradabad Weather: मुरादाबाद मंडल में अप्रैल की शुरुआत में ही तेज गर्मी का असर दिखने लगा है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और लू चलने की चेतावनी दी गई है। 9-10 अप्रैल को हल्के बादल छाने की संभावना है, लेकिन 11 अप्रैल से फिर तापमान बढ़ने के आसार हैं।

1 minute read
Google source verification
Heat wave begins in Moradabad division

अप्रैल में ही जून सी गर्मी, तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा

Moradabad Weather News: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही मुरादाबाद मंडल में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। अभी से मई-जून जैसी तपिश महसूस की जा रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को लू चलने की आशंका है।

लगातार चढ़ रहा पारा

पिछले एक सप्ताह से सूरज का मिजाज बेहद तल्ख बना हुआ है। सुबह से लेकर देर शाम तक धूप लोगों को झुलसा रही है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है क्योंकि लोग गर्मी के कारण घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है।

घट रही है नमी, बढ़ रही है परेशानी

सोमवार को सुबह के समय वातावरण में 45 फीसदी नमी दर्ज की गई, जबकि शाम को यह घटकर 27 फीसदी रह गई। नमी में कमी और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी और ज्यादा असर दिखा रही है।

9-10 अप्रैल को राहत की उम्मीद

पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार, 9 और 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। हालांकि इससे तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें:संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से आज SIT करेगी पूछताछ

11 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान

डॉ. सिंह का कहना है कि 11 अप्रैल से तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी और गर्मी और तेज हो सकती है। इस बीच विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।