
Sambhal Violence: संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से आज SIT करेगी पूछताछ
Sambhal Violence News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में आज विशेष जांच टीम (SIT) उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले SIT की टीम ने सांसद बर्क को दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर नोटिस जारी किया था।
SIT को हिंसा मामले में कई अहम सवालों के जवाब सांसद बर्क से चाहिए। दरअसल, 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य जफर अली ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क इस हिंसा में संलिप्त थे। इसके बाद पुलिस ने अपनी केस डायरी में जफर अली और सांसद बर्क की कथित साजिश का उल्लेख किया।
सांसद के खिलाफ एक अन्य मामला भी चर्चा में है। उनके आवास पर हुए निर्माण कार्य की जांच के लिए एसीडएम ने एक विशेष कमेटी गठित की थी, जिसे 22 मार्च तक रिपोर्ट सौंपनी थी। हालांकि, तय समय तक रिपोर्ट नहीं दी जा सकी।
पिछले दिनों जांच टीम ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान की नपाई की थी, इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। बताया गया है कि सांसद को अवैध निर्माण को लेकर पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं।
अब देखना यह होगा कि SIT की आज की पूछताछ में क्या नए खुलासे होते हैं और सांसद बर्क इन आरोपों पर क्या सफाई देते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT की यह पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है।
Published on:
08 Apr 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
