19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Heavy rain Alert and strong winds in UP
UP Weather: यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट | Image Source - Patrika

Heavy rain Alert and strong winds in UP:उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में करीब 51 जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और 18 जून को मानसून के गोरखपुर के रास्ते यूपी में प्रवेश करने की संभावना है।

झमाझम बारिश और तेज हवाओं का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है। आज का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने का अनुमान है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा)

अमेठी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, कन्नौज, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी और प्रयागराज।

ओलावृष्टि की चेतावनी भी

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत आसपास के जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है।

18 जून को मानसून देगा दस्तक

वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, पुरी और बालुरघाट से होकर गुजर रही है। अगले 3-4 दिनों में गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी यूपी में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। संभावना है कि 18 जून को मानसून गोरखपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

मानसून पूर्व गतिविधियां होंगी तेज

मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 जून के बीच मानसून पूर्व गतिविधियों में तेजी आएगी और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। खासकर 18 जून से मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

तापमान में आएगी गिरावट

अगले 3-4 दिनों के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है, जिससे ताप सूचकांक में भी काफी कमी दर्ज की जाएगी। इससे गर्मी से राहत मिलेगी और वातावरण अधिक सामान्य और सुहावना हो सकता है।