
UP Heavy Rain Update Today
UP Heavy Rain Update Today: यूपी में बारिश का दौर जारी है, बीते दो दिनों से मुरादाबाद मंडल समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। कई इलाकों में लोगों को उमस से राहत मिली, तो कहीं जलभराव के हालात बन गए। इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार 16 सितंबर को यूपी के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, रामपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है।
लखनऊ आईएमडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली और पीलीभीत जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान सहारनपुर, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बलुंदशहर, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं, एटा, महामायानगर, हरदोई समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। इसके साथ ही आने वाले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब मानसून के बरसने का आखिरी दौर चल रहा है। इसके बाद सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला थम जाएगा।
संबंधित विषय:
#GujaratWeather
#WeatherNews
CG Weather Update
chhattisgarh train
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
CSA Kanpur weather
राजस्थान में भारी बारिश
Rain Alert in UP
राजस्थान में बाढ़
Rajasthan Weather News
up news
UP News Hindi
up weather
UP Weather Forecast
weatehr news
weather alert
Weather Alert in UP
Weather Forecast
मौसम समाचार
weather news
weather report
Published on:
16 Sept 2024 06:50 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
