
Moradabad News: मुरादाबाद में धनतेरस और दिवाली को लेकर हाई अलर्ट।
Moradabad News Today: मुरादाबाद में धनतेरस और दिवाली को लेकर पुलिस अलर्ट है। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजारों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। शहर को 15 सेक्टर में बांटने के साथ ही जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है। सभी थाना प्रभारी, सीओ अपने अपने क्षेत्र में पुलिस टीमों के साथ गश्त कर रहे हैं। रात में निगरानी बढ़ाई गई है। होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 50 जगह अस्थायी पुलिस पिकेट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 25 ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 27 अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर की देर रात तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई हैं। थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Published on:
28 Oct 2024 06:53 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
